Posts
Showing posts with the label Plant Physiology
पादप हार्मोन (Plant -Harmon )
- Get link
- X
- Other Apps
पादप हार्मोन व रासायनिक पदार्थ है जो पादपों में वृद्धि और अन्य जैविक क्रियाओं का नियंत्रण करते हैं । इन्हें फाइटोहार्मोस व वृद्धि नियंत्र क भी कहा जाता है। मुख्य पादप हार्मोन कुछ इस प्रकार से है – ऑक्सिन – यह हार्मोन शीर्षस्थ प्रभाविता को बढ़ावा देता है । यह हार्मोन पादपों में मूल - निर्माण को प्रेरित करता है। यह हार्मोन पादप में पत्तियों के गिरने को रोकता है तथा यह हार्मोन बीज रहित फलों के निर्माण को भी प्रेरित करता है । जिबरेलिन - यहां हार्मोन बीजों की प्रसुसुप्ता- अवस्था को खत्म करता है तथा बीजों के अंकुरण को प्रेरित करता है । यहां हार्मोन बने पौधों की लंबाई को बढ़ाने में भी सहायक है । साइटोकिनिन - यहां हार्मोन कोशिका विभाजन के लिए उत्तरदाई होता है। यहां हार्मोन पादपों की जीर्ण - अवस्था को दूर करने में सहायक है । एथिलीन - यहां एक गैसीय - फाइटोहार्मोस है जो पाद पों में फलों को पकाने के लिए उत्तरदाई होता है। एबसिसिक अम्ल - यहां एक वृद्धि निरोधक हार्मोन है। य ह पादपों में ...
पादपों में संवहन (Transportation in Plants )
- Get link
- X
- Other Apps

पादपों में भी विभिन्न पदार्थों का संवहन होता है । पादपों में जल व खनिज का संवहन जाइलम द्वारा किया जाता है जाइलम में संवहन की दिशा जड़ से पादपों के वाय वीय भागों की ओर होती है । पत्तियों में बना भोज्य पदार्थ फ्लोएम द्वारा पौधे के अन्य भागों में जाता है । पादपों में रसारोहण (Ascent of Sap) - “ जड़ों द्वारा अवशोषित जल तथा खनिज पदार्थों का जाइलम में ऊपर की ओर चढ़ना रसारोहण कहलाता है।“ रसारोहण की प्रक्रिया - रसारोहण की प्रक्रिया को डिक्सन व जोली के “वाष्पोत्सर्जन-आकर्षण एवं ससंजन आसंजन मत” (Transpiration-pull & cohesion-adhesion theory) द्वारा समझाया जा सकता है । इस सिद्धांत के अनुसार जब रसारोहण की क्रिया होती है तो पादपों में जाइलम वाहिकाओं में जल का एक स्तंभ (Water-column) बन जाता है . यह जल स्तंभ वाहिकाओं में दो बलों के कारण स्थाई रहता है . जिनमें से एक जल के अणुओं के मध्य लगने वाला “ स संजन आकर्षण बल” है। जबकि दूसरा बल् जल के अणु तथा ज...