श्वासोच्छ्वास (Breathing)
श्वासोच्छ्वास (Breathing) - मानव में सांस लेने की प्रक्रिया को श्वासोच्छ्वास कहते हैं। इसमें दो चरण होते हैं - अन्तः -श्वसन ( Inspiration) व निः श्वसन (Expiration) अन्तः -श्वसन ( Inspiration) - वह प्रक्रिया जिसमें मानव द्वारा वायु को फेफड़ों में भरा जाता है ,अन्तः श्वसन कहलाती है। निः श्वसन (Expiration) - वह प्रक्रिया जिसमें मानव द्वारा वायु को फेफड़ों से बाहर निकाला जाता है , निः श्वसन कहलाती है। श्वासोच्छ्वास की क्रिया कैसे होती है ? श्वासोच्छ्वास की क्रिया डायफ्राम (Diaphragm) ,पसलियों (Ribs) ,स्टर्नम (Sternum) तथा एक्सटर्नल -इंटरकॉस्टल पेशियाँ (External -intercoastal muscles)व इंटरनल -इंटरकॉस्टल पेशियों (Internal -intercoastal muscles) की गतियों के कारण होती हैं। अन्तः -श्वसन ( Inspiration)- श्वसन के समय एक्सटर्नल -इंटरकॉस्टल पेशियाँ (External -intercostal muscles) सकुडती हैं और पसलियां (Ribs) और स्टर्...