मानव हृदय की संरचना (Structure of human heart )
मानव का हृदय गुलाबी रंग का एवं शंकु के आकार का होता है । यह वक्ष गुहा में फेफड़ों के बीच स्थित होता है । हृदय का वाह्य आवरण दो स्तर का होता है जिसे “ पेरिकार्डियम (Pericardium) ” कहा जाताहैं । पेरिकार्डियम के भीतर एक गुहा होती है जिसे “पेरिकार्डियल गुहा (Pericardial Cavity) ” कहा जाता हैं और इस गुहा में “ पेरिकार्डियल द्रव (Pericardial Fluid) ” भरा होता है यह ह्रदय को नम बनाए रखता है और हृदय स्पंदन की समय हृदय को घर्षण से भी बचाता है तथा वाह्य आघात से हृदय की रक्षा करता है। मानव हृदय अन्य स्तनधारियों की तरह चार कक्षीय होता है . ऊपर के कक्ष अलिंद (Atrium) कहलाते हैं जबकि नीचे के कक्ष निलय (Ventricle) कहलाते हैं एवं कोरोनरी - सल्कस (Coronary sulcus) द्वारा अलग रहते हैं। अलिंद शरीर के विभिन्न भागों से आए रुधिर को ग्रहण करते हैं जबकि निलय द्वारा रुधिर को शरीर के विभिन्न भागों में ...
Comments