जंतु -सम पोषण विधि ( Holozoic Nutrition)-
जंतु -सम पोषण विधि में, भोजन का पाचन भोजन के अंतर्ग्रहण के बाद होता है। इस प्रकार, जीव के शरीर के अंदर पाचन होता है।
इसके निम्नलिखित चरण हैं -
अंतर्ग्रहण (Ingestion): भोजन में लेने की प्रक्रिया को अंतर्ग्रहण कहा जाता है।पाचन (Digestion): जटिल खाद्य पदार्थों को सरल अणुओं में तोड़ने की प्रक्रिया को पाचन कहा जाता है। इस प्रकार प्राप्त सरल अणुओं को शरीर द्वारा अवशोषित किया जा सकता है।
अवशोषण (Absorption): पाचन के उपरान्त सरल पोषक पदार्थों का रुधिर में प्रवेश की प्रक्रिया को अवशोषण कहते हैं।
स्वांगीकरण (Assimilation) : रुधिर से कोशिकाओं में सरल पोषक पदार्थों का प्रवेश व उनका ऊर्जा , वृद्धि और ऊतकों के निर्माण एवं मरम्मत के लिए उपयोग की प्रक्रिया को स्वांगीकरण कहा जाता है।
बहिःक्षेपण (Egestion): अपचित भोजन को शरीर से बाहर निकालने की प्रक्रिया को बहिःक्षेपण कहते हैं।
No comments:
Post a Comment